Thursday , January 23 2025
Breaking News

शराबी ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर बुला ली पुलिस, बोला- जांच कर आरोपी को पकड़ो

हरदोई:  हरदोई में दीपावली को लेकर अलर्ट पुलिस उस वक्त हड़बड़ा गई, जब यूपी-112 पर कॉल आई कि आलू चोरी हो गए हैं। पुलिस की टीम मौके पहुंची, लेकिन वहां पहुंच कर उसने अपना माथा पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ढ़ाई से तीन सौ ग्राम आलू रखे थे, वही गायब हो गए, पुलिस ने पूछा कौन ले गया, इस पर उसे जवाब मिला कि इसी की जांच करना है।

कोतवाली शहर के मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा ने रात में यूपी-112 पर कॉल करते हुए बताया कि घर में रखे उसके आलू चोरी हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने विजय वर्मा को बुला कर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपने आलू छील कर रख गया था, सोंचा कि खा-पी कर आने के बाद आलू बनाएगा, लेकिन जब वापस लौटा तो उसे आलू नहीं मिले।

डायल 112 की टीम ने जब आलू की क्वांटिटी पूछी तो पता चला कि ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हुआ। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो में पुलिस ने पूछा आलू कहां गए तो विजय वर्मा ने बताया कि इसकी ही तो जांच करनी है। इसके बाद पुलिस ने पूछा क्या शराब पी है तो पीड़ित बताता है, हां हम मेहनत करते हैं शाम को एक पव्वा शराब पी लेते हैं लेकिन सवाल शराब का नहीं, आलू का है, उसको ढूंढिए। इसलिए उसने पुलिस को फोन किया है।