Wednesday , January 29 2025
Breaking News

JPC के सदस्य करेंगे पांच जिलों का दौरा; भाजपा विधायक ने की वक्फ संपत्तियों के राष्ट्रीयकरण की मांग

नई दिल्ली:  वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति अब इस मुद्दे पर अध्ययन के लिए पांच जिलों का दौरा करेगी। इनमें गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना और लखनऊ जाना तय किया गया है। समिति 11 से 14 नवंबर को यह दौरा करेगी। बताया गया है कि इस दौरान समिति विधेयक का परीक्षण करेगी।

दूसरी तरफ कर्नाटक से भाजपा विधायक बासनागौड़ा आर. पाटिल ने वक्फ संपत्तियों के राष्ट्रीयकरण की मांग की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

बासनागौड़ा की चिट्ठी में क्या?
बासनागौड़ा ने पीएम मोदी को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें उन्होंने कहा, “मैं विनम्रतापूर्वक आपके माननीय कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि निष्पक्ष प्रशासन सुनिश्चित करने और आगे अन्याय को रोकने के लिए वक्फ संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करने पर विचार करें। मौजूदा कानूनों द्वारा सशक्त वक्फ बोर्ड कथित तौर पर व्यक्तियों, किसानों और लंबे समय से चली आ रही धार्मिक संस्थाओं, जिनमें वक्फ से संबद्ध नहीं हैं, के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर अतिक्रमण कर रहे हैं।”