नई दिल्ली:मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बिज एक्सपो और समिट 2024 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्टार्टअप संस्थापकों, अनुभवी निवेशकों और प्रमुख उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने उद्यमशीलता विकास और निवेश रुझानों पर चर्चा की। दो दिवसीय समिट का आयोजन फैवफ़ेयर्स की ओर से किया गया। इस दौरान उभरते उद्यमियों और स्थापित व्यवसायों के लिए एक मंच प्रदान किया गया। इसमें स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए अमूल्य नेटवर्किंग और फंडिंग के बारे में बताया गया।
समिट में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कुलदीप इंदौरा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थान के संगरिया विधानसभा से एमएलए अभिमन्यु पूनिया उपस्थित रहे। इस दौरान वित्तीय रणनीति अंतर्दृष्टि के माध्यम से ‘स्टार्टअप को सशक्त बनाना’ विषय पर सत्र सबसे प्रभावशाली रहा। वहीं, स्टार्टअप के लिए राजस्व प्रबंधन और वित्तीय रणनीति पर पैनल चर्चा की गई। इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। अभि इनक्यूबेशन एंजेल फंड के सह संस्थापक अभिमन्यु लोंढे ने सत्र में उद्यमियों को अपने वित्त को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए व्यावहारिक उपकरणों से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया। पैनलिस्टों ने राजस्व को अनुकूलित करने, नकदी प्रवाह को प्रबंधित करने और स्टार्टअप के लिए तैयार लचीले व्यवसाय मॉडल के निर्माण में मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा की। इस एक्सचेंज ने उपस्थित लोगों को वित्तीय चुनौतियों से निपटने और आत्मविश्वास से अपने विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई योग्य रणनीतियां बताई।
इसमें हेल्थकेयर स्ट्रैटेजिक और स्टार्टअप मेंटर डॉ. सोनाली किर्डे, मरावाड़ी कैटलिस्ट्स के सीईओ और फंड मैनेजर निखिल गुप्ता, सीक्रेट अल्केमिस्ट के सह-संस्थापक आकाश वालिया और ए डायबिटिक शेफ के सीईओ हर्ष केडिया शामिल रहे। समिट में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने प्रदर्शकों और योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया।