Thursday , January 23 2025
Breaking News

विक्की कौशल ने इस वजह से छोड़ दिया विदेश में रहने का सपना, कॉलेज के दिनों को याद कर बताई बात

अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है। विक्की ने बताया कि जब वे कॉलेज में थे तो विदेश में रहने की बात सोचते थे। वह कॉर्पोरेट में काम करना चाहते थे। हालांकि, जब उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी का दौरा किया, तो उनका सारा मन बदल गया। विक्की कौशल ने बताया कि जब वह विदेश में एक कॉर्पोरेट जॉब लेकर क्यों सेटल नहीं हुए। वहीं, उन्होंने अभिनेता बनने की ठानी और एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की।

विदेश में रहने की बात सोचते थे विक्की
विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कॉलेज में था तो सोचता था पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद विदेश में शिफ्ट हो जाएंगे, हालांकि एक इंडस्ट्रियल विजिट के बाद सब कुछ बदल गया। जैसे ही मैंने ऑफिस में कदम रखा, मैं समझ गया था कि ये मेरे लिए नहीं है।

स्टेज पर रहना है पसंद
विक्की कौशल ने कहा कि उन्हें स्टेज पर रहना बहुत अच्छा लगता था। विक्की ने कहा कि इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में काम करने की कोशिश की। उन्हें पहले इस प्रोफेशन में आने को लेकर संशय था, हालांकि बाद में उन्होंने अपने परिवार को मनाया और विश्वास दिलाया कि यह काम वे कर सकते हैं। इसे करने से उन्हें खुशी होती है। वह अभिनेता बनकर खुश हैं।

‘छावा’ में दिखेंगी विक्की कौशल
अभिनेता विक्की कौशल ‘छावा: द ग्रेट वॉरियर’ फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में वे बहादुर योद्धा राजा की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिन्होंने मुगल साम्राज्य और मराठा साम्राज्य के अन्य दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद लिखा, फिल्म ‘छावा’ की कहानी बिना किसी ड्रामे के खत्म नहीं हो सकती थी। आज फिल्म के आखिरी शॉट के दौरान बारिश ने दस्तक दे ही दी।