Thursday , January 23 2025
Breaking News

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़, कई लोगों के घायल होने की खबर

मुंबई: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर टर्मिनस नौ के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भगदड़ की खबर है। स्टेशन पर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ हुई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, त्योहारों पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी। जैसे ही रात करीब दो बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आई तो उसमें चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हालात बेकाबू हो गए और वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कुचले जाने से नौ लोग घायल हुए हैं। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।