Sunday , December 22 2024
Breaking News

आज का राशिफल: 20 अक्टूबर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। जो विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपका कोई अटका काम पूरा हो सकता है। आप अपने किसी मन की बात को लेकर पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए आवश्यकताओं को त्याग करके बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपने कार्यों को लेकर नई-नई योजनाएं बनाएंगे। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा। घर में छोटे बच्चे के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई गलती होने से अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप कुछ समय छोटे बच्चों के साथ मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आपका ध्यान भगवान की भक्ति में खूब लगेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। आपने यदि किसी से कर्ज लेने का सोचा है, तो बिल्कुल ना लें, क्योंकि आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। आप अपने मित्रों और सगे संबंधी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने वाला है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ा रहे लोगों को कुछ नए लोगों से मिलने जुलने का मौका मिलेगा। आपका कोई काम यदि अटक रहा था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आप अपने पिताजी की किसी बात को लेकर उनसे बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा।
सिंह राशि: 
आज आपका दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपनी आय और व्यय में भी संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है, क्योंकि यदि आपने आय को ध्यान में रखकर व्यय किया, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे। भविष्य को लेकर आपको कोई बड़ी प्लानिंग करनी होगी, तभी आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर जाएंगे। आप कोई बड़ा जोखिम न उठाएं, नहीं तो इससे भी आपको बाद में नुकसान होगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस में आपके काम के प्रयास बेहतर रहेंगे। यदि आप किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। पारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई सहयोगी आपकी किसी डील को फाइनल करवा सकता है। संतान के विवाह संबंधित कोई समस्याएं दूर होंगी।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप बेवजह घर से बाहर न जाएं, नहीं तो आपको सिरदर्द, बदन दर्द और थकान आदि का अनुभव हो सकता है। आपके पिताजी आपको किसी काम को लेकर बेहतर सलाह देंगे। आपका किसी नए मकान या दुकान आदि की खरीदने की योजना बना सकते हैं। आपको कोई लोन आदि भी लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। कोई दूर रह रहा परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपके मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी। परिवार में किसी सदस्य से आपको सलाह की आवश्यकता हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पारिवारिक बिजनेस के लिए भी कारगर सिद्ध होगी। आप अपनी संतान के दाखिल को लेकर भागदौड़ अधिक करेंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपके सहयोगियों से आपके संबंध बेहतर रहेंगे। आपको अपने भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग करनी होगी। यदि आप किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। आप कार्यक्षेत्र में लोगों से सावधान रहें, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में शत्रु भी हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों से आपके संबंध पहले से बेहतर रहेंगे। आप भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए धैर्य और साहस से काम लेने के लिए रहेगा। परिवार में किसी काम को लेकर टेंशन हो सकती है। आपको अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी पुराने मित्र से आपको लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। बिजनेस में यदि आप किसी के साथ कोई पार्टनरशिप करने जा रहे हैं, तो वह भी आप आसानी से कर सकेंगे। परिवार में सुख-शांति भरा माहौल रहेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आप किसी से बिना सोचे समझे कोई वादा ना करें।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप कोई काम का फैसला जल्दबाजी में ना लें। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। दोस्तों के साथ कुछ समय आप मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम रखने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों में एकाग्र होकर जुटना होगा। अपने ज्ञान को आप इधर-उधर ना लगाएं, नहीं तो कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। आपके परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। बिजनेस में भी आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक कम होगी।