Thursday , January 23 2025
Breaking News

वायु सेना कर्मी और उसका बेटा कामेंग नदी के तेज बहाव में बहे, तलाश जारी

तेजपुर: एक वायु सेना कर्मी और उनका 14 का बेटा कामेंग नदी के तेज बहाव में बह गए। दोनों को अब तक बचाया नहीं जा सका है। रक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिता-पुत्र की तलाश जारी है। बताया जाता है कि सलोनीबाड़ी स्थित वायु सेना कैंप में तैनात हवलदार बापी घोष गुरुवार शाम अपनी पत्नी और बेटे के साथ घूमने के लिए भालुकपुंग गए थे।

यहां उनका बेटे का पैर फिसल गया और वह कामेंग नदी में गिर गया। बेटे को बचाने के लिए घोष भी नदी में कूद गए और दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। वायुसेना कर्मी की पत्नी की चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका है।