Sunday , December 22 2024
Breaking News

छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार, पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में आगामी छह दिनों के दाैरान माैसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, आज राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए हुए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 20 अक्तूबर तक माैसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को शिमला में 11.8 डिग्री सेल्यिसय रहा। इसी तरह सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 13.1, भुंतर 11.1, कल्पा 5.4, धर्मशाला 14.6, ऊना 15.2, नाहन 17.8, केलांग 3.0, पालमपुर 11.2, सोलन 13.0, मनाली 7.9, कांगड़ा 13.8, मंडी 15.7, बिलासपुर 16.5, चंबा 14.0, डलहाैजी 13.4, कुकुमसेरी 1.9, धाैलाकुआं 18.4, समदो 6.1, कसाैली 14.1, पांवटा साहिब 21.0, सराहन 11.5, मशोबरा 11.9 व सैंज में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश
पोस्ट मानसून सीजन में 1 से 14 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश हुई ही नहीं। जबकि कांगड़ा में सामान्य से 95, किन्नाैर 97, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 66 व ऊना में 31 फीसदी कम बारिश हुई।