Thursday , January 23 2025
Breaking News

आगरा फोर्ट से पाकिस्तान के बॉर्डर तक शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, लखनऊ इंटरसिटी हुई निरस्त

आगरा: रेलवे ने दिवाली पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। गाड़ी संख्या (04813-04814) भगत की कोठी (राजस्थान में पाक बॉर्डर से पहले का स्टेशन) से दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 नौ अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी।

वहीं, 10 अक्तूबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को दानापुर से भगत की कोठी के लिए संचालित रहेगी। गाड़ी भगत की कोठी, जोधपुर, गोतन, मेरठ रोड, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीनदयाल जंक्शन, बक्सर, आरा होकर दानापुर (बिहार) पहुंचेगी। इसमें चार स्लीपर कोच, 14 सामान्य कोच और दो एसएलआर कोच होंगे।

दिसंबर में निरस्त रहेगी लखनऊ इंटरसिटी
आगरा। कोहरे के सीजन के कारण रेलवे ने आगरा-लखनऊ इंटरसिटी के फेरों में कमी की है। आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी (अप व डाउन) में एक दिसंबर से 23 फरवरी तक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी। आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को निरस्त रहेगी। इसी तरह होशियार-आगरा कैंट 28 फरवरी से मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को निरस्त रहेगी।