Sunday , February 23 2025
Breaking News

बाजारों में जाम, वाहन खड़े करने का नहीं है इंतजाम, जाम से जूझ रहे ग्राहक और राहगीर

अलीगढ़:  अलीगढ़ शहर की किसी भी प्रमुख सड़क या बाजार में जाएं तो ग्राहकों व राहगीरों को जाम से जूझना पड़ता है। इसका कारण बाजारों में बढ़ रही वाहनों की संख्या है। त्योहारों में यह समस्या और बढ़ सकती है, इसके बावजूद अभी तक पुलिस-प्रशासन ने इसके लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए हैं। नगर निगम की ओर से पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है। हाल ही में ई-रिक्शा का रूट तय किया गया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो पा रहा है।

एसपी सिटी के दफ्तर के पास ही लगा रहता है जाम
एसपी सिटी दफ्तर के पास रसलगंज चौराहे से शुरू करें तो वहां पुलिस चौकी भी है। इसके बाद भी यहां बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो, ई-रिक्शा चालक जाम लगा रहे हैं। यही हालात कबर कुत्ता, माल गोदाम, गांधीपार्क बस स्टैंड, कंपनी बाग, दुबे पड़ाव, सब्जी मंडी, एटा चुंगी, हाथरस अड्डा, खिरनीगेट, सासनीगेट, सारसौल चौराहा, क्वार्सी चौराहे का है। शहर में जाम का कारण बन रहे ई-रिक्शा व ऑटो के खड़े होने के लिए स्थल निर्धारित किए गए हैं। चालक निर्धारित स्थल से ही सवारियां उतार या बैठा सकते हैं। ऐसा न करने पर संबंधित वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।