Thursday , January 23 2025
Breaking News

आज मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर सकते हैं शिक्षक के परिजन, पुलिस ने जुटाए अहम साक्ष्य

लखनऊ:  अमेठी में मारे गए रायबरेली निवासी शिक्षक के परिजन शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल सकते हैं। यहां बता दें कि अमेठी में शिक्षक सुनील, पत्नी पूनम और दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी।माना जा रहा है कि शनिवार को अंतिम संस्कार होने के बाद पीड़ित परिजन सीएम से मिलने आ सकते हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय ने भी बताया कि वे इस प्रकरण को लेकर शनिवार की दोपहर सीएम से मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

वहीं, हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिक्षक के पिता रामगोपाल से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और उन्हें न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया। वहीं, अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा भी पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने ही राहुल गांधी की बात मृतक के पिता से करवाई थी। मामले में पुलिस ने अब तक कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।