Thursday , January 23 2025
Breaking News

अंबियापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला फायर सेफ्टी सिलिंडर, जांच में जुटी जीआरपी और आरपीएफ

कानपुर:  कानपुर देहात में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर खंभा नंबर 1070/ 18 के पास ट्रैक पर फायर सिलिंडर पड़ा मिला है। सुबह छह बजकर 13 मिनट पर इटावा से सहारनपुर के लिए जा रही मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर सिलिंडर पड़ा देखा, तो सूचना स्टेशन मास्टर महेंद्र प्रताप को दी।

इसके बाद मौके पर पहुंचे प्वाइंट मैन रामचंद्र व आरपीएफ के सिपाही सचिन कुमार ने सिलिंडर को उठाकर स्टेशन में रखा है। जीआरपी, आरपीएफ ने पहुंच कर जांच की। जीआरपी प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि सुबह के समय डाउन ट्रैक से गुजरी किसी ट्रेन से सिलिंडर गिरने का अनुमान है। मामले की जांच की जा रही है।