Thursday , January 23 2025
Breaking News

मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, बिजली के पोल से टकराई बेकाबू बाइक; दो युवकों की मौत

मुरादाबाद:  मुरादाबाद में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार, ठाकुरद्वारा इलाके में सुरजननगर नगर जसपुर मार्ग पर बिजली के पोल से एक बाइक टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरजननगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जयनगर निवासी रमन (18) पुत्र विजयपाल सिंह और शिवम कुमार (21) पुत्र देवराज सिंह के रूप में हुई।

दोनों गांव के एक युवक के साथ पर्दे वाली रामलीला चलाकर रात एक बजे बाइक से लौट रहे थे। गांव दूल्हापुर की मांड्या के मोड़ के पास विद्युत पोल से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 108 एंबुलेंस से दोनों के शव नगर के सीएचसी पर लाए गए। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।