बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित का सुपरहिट गाना ‘एक दो तीन’ जब बजता है तो किसी के भी पैर थिरकने लगते है। बताते चलें कि माधुरी के इस बेहतरीन गानें को फिल्म बागी-2 के लिए रीक्रिएट किया गया जिसे अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है। अब हाल ही में इस गानें पर माधुरी व जैकलीन ने जमकर डांस किया है।
दरअसल इन दिनों माधुरी दीक्षित के रिएलिटी टीवी शो ‘डांस दीवाने’ में फिल्म रेस-3 की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। इस दौरान सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम व डेजी शाह मौजूद थे। इस दौरान सभी ने शो के जज शशांक खेतान, माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया संग जमकर मस्ती की।वहीं माधुरी व जैकलीन ‘एक दो तीन’ पर डांस किया जो कि बहुत ही लाजवाब था।
इस गानें के बारे में जैकलीन का कहना है कि “एक दो तीन” पर परफॉर्म करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। वहीं माधुरी ने अपने ही गानें पर जैकलीन के साथ डांस करने पर बोला कि इसमें बहुत मजा आया। वह बहुत प्यारी लड़की है व बहुत अच्छी डांसर है। हम सारे स्टेप्स साथ में करने में सफल रहे।
गौरतलब है कि ये गाना जब जैकलीन पर फिल्माया गया था तो कई लोगों ने गानें को लेकर नाराजगीजताई थी क्योकि वह माधुरी के इस सुपरहिट गानें पर किसी व कोई नहीं देखना चाहते है हालांकि माधुरी को जैकलीन की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा अच्छी लगी व उन्होंने जैकलीन की बहुत ज्यादा तारीफ की।