Thursday , January 23 2025
Breaking News

गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ, सुबह होगी रासलीला, रात में रामलीला

हाथरस: हाथरस के रामलीला मैदान में अगले 20 दिनों तक चलने वाली रामलीला का गणेश पूजन के साथ 25 सितंबर को शुभारंभ हो गया। शहर के धर्माचार्यों ने विधि-विधान व मंत्रोंचारण के बीच गणेश पूजन किया और विष्णु स्तुति संपन्न कराई। पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया।

खास बात यह है कि इसी मंच पर सुबह के समय रासलीला और रात को रामलीला का मंचन होता है। 27 सितंबर से सुबह आठ बजे से 11 बजे तक रासलीला का मंचन हुआ करेगा। शहर में सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान होने वाली रामलीला के संयोजक डा. अविन शर्मा है।

रामलीला में पहले दिन लीला संस्थान के कलाकारों ने नारद-मोह, पृथ्वी पुकार लीला का मंचन किया। इस अवसर पर सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष रामबहादुर यादव, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, मंत्री कैलाश चंद अग्रवाल, राम अवतार यादव,राजेंद्र कुमार अग्रवाल,राम गोपाल वार्ष्णेय, उमा शंकर शर्मा, प्रबंधक कृष्ण कुमार गौतम, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।