Thursday , January 23 2025
Breaking News

डिवाइडर से टकराई… फिर 20 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत; नौ लोग घायल

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को चालक को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। फिर 20 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

हादसा डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 14 पर हुआ। यहां पर दोहपर को लखनऊ की तरफ से आगरा की और आ रही अर्टिगा कार चालक को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। फिर 20 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।

घटना से कार सवारों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर रागहीर रुक गए। सूचना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी नौ का इलाज किया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि कार में कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। नौ लोग घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।