Monday , December 23 2024
Breaking News

बिल्डर के बंद घर पर बदमाशों ने बोला धावा, 25 लाख के जेवर और 15 लाख की नकदी ले गए

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट के विकल्प खंड में शनिवार रात बिल्डर के बंद मकान से चोरों ने 25 लाख के जेवर और 15 लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर एसीपी विभूतिखंड मौके पर पहुंचे जबकि डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गईविकल्प खंड के गौरव विहार में बिल्डर धीरेंद्र प्रताप सिंह पत्नी साधना और बच्चे अभय और खुशी के साथ रहते हैं। धीरेंद्र शनिवार दोपहर दो बजे परिवार के साथ अपने गांव प्रतापगढ़ के खानीपुर गए हुए थे।

अगले दिन वह जब रात 11 बजे लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरों का सारा सामान अस्तव्यस्त था। अलमारी खुली पड़ी थी जिसमें रखे जेवर और नकदी गायब थीं। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।