Thursday , January 23 2025
Breaking News

वृद्धा की गला रेतकर हत्या, घर के बरामदे में मिला शव; छानबीन में जुटी पुलिस

भदोही:  भदोही जिले के दुर्गागंज थानाक्षेत्र के बिरापुर गांव में रविवार की रात 67 साल की वृद्धा गिरजा देवी पत्नी स्व. राजनाथ गौतम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है मामला
सोमवार की सुबह गिरजा देवी का शव बरामदे में पड़ा हुआ था। हत्या किसने की अभी स्पष्ट नहीं हो सका। एसपी समेत अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के चार बेटे हैं, जिसमें दो घर पर मौजूद हैं। ग्रामीणों के मुताबिक परिजन शव का अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे, लेकिन ग्राम प्रधान ने पुलिस को जानकारी दे दी। सीओ प्रभात राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रहीं है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।