Sunday , December 22 2024
Breaking News

बदन तोड़ रहा बुखार… गले का दर्द भी कर रहा परेशान, लगातार बढ़ रहे मरीज

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में बदलते मौसम में बुखार पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह बुखार न केवल बदन तोड़ रहा है। बल्कि इससे गले में दर्द की शिकायत भी बढ़ रही है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में दो दिन से 300 से अधिक मरीज बुखार के पहुंचे हैं। चिकित्सक इसे वायरल संक्रमण बता रहे हैं।

मौसम में तेजी के साथ बदलाव हो रहा है। कभी पूरे दिन बारिश तो कभी पूरे दिन तेज धूप निकलती है। इससे कभी ठंड हो जाती तो कभी गर्मी का एहसास हो रहा है। ऐसे में लोगों के शरीर का तापमान भी गड़बड़ा गया है। चिकित्सक माधवेंद्र प्रताप ने बताया इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।

इस वायरस संक्रमण की चपेट में न सिर्फ युवा आ रहे हैं, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। सभी इस बुखार से पीड़ित हैं। दवा लेने के बाद भी यह बुखार उतर नहीं रहा है। यह बुखार जाने में कम से कम 8 से 10 दिन का समय ले रहा है। ऐसे मरीजों से न सिर्फ मेडिकल कॉलेज की ओपीडी भरी रहती है। बल्कि जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

यह करें बचाव

  • बारिश में भीगने से बचें।
  • ठंडे पर पदार्थ का सेवन न करें।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें।
  • घर पर बने खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
  • गुनगुने पानी का सेवन करें।
  • गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारे करें।