मुंबई l अर्जुन रामपाल व उनकी पत्नी मैहर ने अलग होने का निर्णय ले लिया है l अपनी 20 वर्ष की विवाह के बाद अब उन्होंने अलग रहने का निर्णय किया है l
दोनों के बारे में लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि दोनों अलग होने वाले हैं/ उन्होंने इसकी घोषणा एक संयुक्त स्टेटमेंट जारी करते हुए किया है l इस स्टेटमेंट के अनुसार 20 वर्ष की खूबसूरत जर्नी के बाद व अच्छी मेमोरीज के बाद हम दोनों ने अब तक जो भी शेयर किया है। इसके बाद अब अलग अलग रास्ते तय करने का फैसला लिया है। हमने यह महसूस किया है कि हम दोनों को ही अलग मंजिल की तरफ जाना है। हम दोनों हमेशा ही साथ में अच्छे रहे हैं व एक दूसरे की ताकत बन कर रहे हैं व आगे भी हम एक दूसरे को सपोर्ट करते रहेंगे।लेकिन अब एक नई जर्नी के साथ lहम दोनों हमेशा ही प्राइवेट पर्सन रहे हैं व ऐसे में इस स्टेटमेंट को जारी करना हमारे लिए थोड़ा अजीब है। लेकिन ऐसे परस्थितियाँ आयी हैं कि हमने ये फैसला लिया है l लेकिन हम हमेशा आवश्यकता पड़ने पर अब भी एक दूसरे के साथ रहेंगे l ये पूरा बयान आप यहां पढ़ सकते हैं –
खास तौर से अपनी बेटियों महिका व मायरा के साथ l ऐसे में हम मीडिया से हमारी निजता का सम्मान करने की विनती करते हैं l इसके बाद हम इस मुद्दे पर आगे कोई बात नहीं करना चाहते हैं l बता दें कि पिछले लंबे समय से यह अचर्चा हो रही थी कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं हैं l