हॉलीवुड के दागी डायरेक्टर हार्वे वेंस्टीन अपनी हरकतों के कारण आज विश्व भर में बदनामी की ज़िन्दगी जी रहे हैं। हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों द्वारा हार्वे पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा चुके हैं। हाल ही में 1990 के दशक का एक व मामला सामने आया है। हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वायनेथ पाल्त्रो ने वर्ष 1990 में घटा अपना एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर हार्वे के साथ उनका बड़ा ही गन्दा एक्सपीरियंस रहा है।
अभिनेत्री ने बोला कि जब उन्होंने इस घटना के बारे में अपने बॉयफ्रेंड ब्रैड पिट को बताया, तब उन्होंने डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी थी। हार्वे को न्यूयॉर्क के द्वारा अरैस्ट कर लिए गया है। क्योंकि वह एक महिला के साथ बलात्कार व दूसरी महिला के साथ जबरदस्ती ओरल सेक्स के लिए मजबूर कर रहे थे।
एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने बताया कि, जब हार्वे ने उन्हें मसाज के लिए बोला तब उन्होंने तुरंत ब्रैड को फोन लगाकर इस बात की जानकारी दी। ब्रैड के आते ही तीनो वह ब्रॉडवे में हैमलेट देखने चले गए, जहां ब्रैड उनसे लड़ पड़े थे। ब्रैड ने हार्वे को धमकी दी कि यदि अगली बार से उसने ग्वायनेथ को ज़रा भी तंग किया तो वह उसे जान से मार देंगे। अभिनेत्री ने आगे बताया कि, “पिट ने अपने फेम व क्षमता का प्रयोग मुझे बचाने के लिए किया, उस समय मैं कुछ भी नहीं थी। “