Thursday , January 23 2025
Breaking News

कामरुप जिले में जा रहे कांग्रेस नेताओं को स्थानीय लोगों ने बैरंग लौटाया, अतिक्रमण के दौरान हुआ था बवाल

असम में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर सोनापुर में अतिक्रमण वाली जगह पर जाने से रोक दिया, जहां दो दिन पहले पुलिस की गोलीबारी में दो लोग मारे गए थे। जानकारी के मुताबिक विपक्षी पार्टी के कई विधायक और नेता स्थानीय लोगों से मिलने कोचुटोली गांव गए थे, लेकिन लोगों के एक समूह ने वहां पहुंचने से पहले ही उनके वाहनों को रोक दिया।

स्थानीय लोगों ने कांग्रेस नेताओं से नहीं की बात
मामले में कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि हम लोग अपनी कारों से उतरकर पैदल ही स्थल पर जाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें वहां जाने की भी अनुमति नहीं दी। वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जाकिर हुसैन सिकदर ने स्थानीय लोगों से बात करने की कोशिश की और कहा कि प्रतिनिधिमंडल सभी पक्षों की बात सुनने आया है।

पुलिस का गोली मारना बर्दाश्त नहीं- कांग्रेस
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनता के प्रतिनिधि के तौर पर हम लोगों की सभी जायज चिंताओं को उठाएंगे। कांग्रेस जायज मांगों के लिए आंदोलनों में हिस्सा लेगी। लेकिन साथ ही पुलिस की तरफ से लोगों की गोली मारकर हत्या करना और बिना नोटिस के लोगों को बेदखल करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पुलिस पर हमला करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। हम शांतिपूर्ण असम चाहते हैं। राज्य में अब कानून-व्यवस्था नहीं रह गई है। बता दें कि कोचुटोली गांव में बंगाली भाषी मुस्लिम ग्रामीणों को बेदखल करने का अभियान गुरुवार को हिंसक हो गया था, जब अतिक्रमणकारियों के एक वर्ग ने कथित तौर पर अभियान चला रहे अधिकारियों पर धारदार हथियारों और पत्थरों से अचानक हमला कर दिया था।

कामरुप जिले में कैसे और क्यों ऊपजा था बवाल?
कामरुप जिले के जिले के कोचुटोली गांव में कथित तौर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बवाल हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत और 11 लोग घायल हो गए थे। वहीं इस मामले में डीजीपी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था। इसके बाद स्थिति की समीक्षा और पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद डीजीपी ने बताया था कि गुरुवार को पुलिस पर ग्रामीणों की तरफ से किया गया हमला एक खास वर्ग की तरफ से ‘साजिश’ होने का संदेह है, क्योंकि सोमवार से ये अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। इसमें 22 पुलिसकर्मियों समेत कुल 33 लोग घायल हुए हैं।