Monday , December 23 2024
Breaking News

‘घुसपैठ की ताक में था शख्स, खदेड़ा’; CM का दावा- सुरक्षाबलों ने इस महीने 18 लोगों को भगाया

गुवाहाटी: असम में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, अवैध तरीके से घुसने की ताक में लगे एक बांग्लादेशी को असम पुलिस ने वापस खदेड़ दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में घुसपैठ के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो रही है। सीएम सरमा के मुताबिक इस महीने अब तक 18 घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है। एक्स पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक तोयू शेख को करीब 1.45 बजे वापस भेज दिया गया। सुरक्षाबल मुस्तैद हैं और भारतीय सीमा में घुसपैठ की हर कोशिश का माकूल जवाब दिया जा रहा है।

अगस्त के अंत तक 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा
सरमा ने बताया कि रविवार को भी दो बांग्लादेशी नागरिकों को वापस खदेड़ा गया था। इसके अलावा सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने चार सितंबर के बाद से 17 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेज दिया। मुख्यमंत्री के दावे के मुताबिक बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने, राजनीतिक उथल-पुथल और जनाक्रोश के बीच अगस्त के अंत तक कई बांग्लादेशी नागरिकों ने घुसपैठ का प्रयास किया। अगस्त के अंत तक 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा गया।

बांग्लादेश में अशांति, सुरक्षाबलों ने पूर्वोत्तर की 1885 किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ाई
सीएम हिमंत के मुताबिक कपड़ा उद्योग में काम करने और दक्षिणी शहरों तक पहुंचने के लिए घुसपैठिए असम के रास्ते भारत में दाखिल होने की ताक में रहते हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश की अशांति के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर की 1885 किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के मुताबिक असम पुलिस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संवेदनशील हालात के मद्देनजर हाई अलर्ट पर है। सीमा सुरक्षाबल के साथ समन्वय बनाकर घुसपैठ रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।