Thursday , January 23 2025
Breaking News

सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने टकराए तेज रफ्तार ट्रक, दो की दर्दनाक मौत

लखनऊ: सीतापुर महोली कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर कारीपाकर गांव के निकट आमने-सामने हुई ट्रक व कंटेनर की भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत हो गयी व एक खलासी गंभीर घायल हो गया। मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र में कारीपाकर गांव के निकट बीती रात शाहजहांपुर से सीतापुर की तरफ गलत दिशा में जा रहे कंटेनर व सीतापुर से शाहजहांपुर की तरफ जा रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गलत दिशा में जा रहा कंटेनर पलट कर दूसरी साइड में जा गिरा ।जिसमें कंटेनर चालक बागपत निवासी संजीव (45) की मौत हो गई। वहीं, खलासी अरशद मामूली रूप से चोटिल हुआ है। जबकि ट्रक चालक बरेली के गौसगंज बम्हौरा निवासी महावीर सिंह (35) की भी मौत हुई है।

खलासी बदायूं निवासी अनिल (35) गंभीर घायल हुआ है जिसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से हाईवे से किनारे किया है। वहीं, घायलों को सीएचसी व जिला मुख्यालय भिजवाया है।