Thursday , January 23 2025
Breaking News

पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, बदले गए अलीगढ़ के आईजी, आठ जिलों के कप्तान हुए इधर से उधर

लखनऊ:  यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश में 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इनमें आठ जिलों के कप्तान इधर से उधर किए गए हैं। इन नए बदलावों में झांसी के एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह सोनभद्र के एसपी डा यशवीर सिंह को रायबरेली भेजा गया है। उन्नाव के एसपी सिद्वार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में भेजा गया है।

औरय्या के एसपी चारु निगम को पीएएसी गाजियाबाद बनाया गया है। इसी तरह महोबा की एसपी अर्पणा गुप्ता को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। शहाजहांपुर के एसपी अशोक मीना को सोनभद्र भेजा गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट दीपक भूकर को एसपी उन्नाव बनाया गया है। रायबरेली के एसपी अभिषेक अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। संभल के एसपी कुलदीप गुनावत को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है।