Breaking News

38 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाने पर हिंदू जागृति मंच ने व्यक्त की प्रसन्नता

संभल । सन 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में एक साथ 38 आतंकियों को फांसी की सजा तथा 11 आतंकियों को आजीवन जेल की सजा सुनाए जाने पर हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने परस्पर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

 हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्य गण उपस्थित हुए। सन 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 14 साल बाद पीड़ितों को इंसाफ मिलने पर अहमदाबाद की विशेष अदालत ने इतिहास में पहली बार एक साथ 38 आतंकियों को फांसी तथा 11 आतंकियों को आजीवन जेल की सजा सुनाने पर हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने परस्पर एक दूसरे को लड्डू खिलाए और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अदालत को धन्यवाद कहकर आभार जताया। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के नगर महामंत्री श्याम शरण शर्मा ने कहा कि 26 जुलाई सन 2008 को 70 मिनट में 21 धमाके हुए 58 लोग काल के गाल में समा गए 200 से ज्यादा घायल हुए। अब 14 वर्षों बाद निर्दोष परिवारों को- पीड़ितों को इंसाफ मिला है। जिसकी खुशी प्रत्येक भारतीय को है। कोर्ट ने भी दुर्लभ से दुर्लभतम मामला बताकर पीड़ितों को मुआवजा देने का भी निर्देश किया है। इस बात के लिए विशेष अदालत धन्यवाद की पात्र हैं। अरविंद शंकर शुक्ला, अधिवक्ता उमेश कुमार शर्मा, अरुण कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, वैभव गुप्ता, वैभव अग्रवाल, सुबोध कुमार गुप्ता, विकास कुमार वर्मा, अजय कुमार शर्मा आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार एक साथ 38 आतंकियों को तथा 11 आतंकियों को आजीवन जेल में रहने, साथ ही सभी 49 आतंकियों को आर्थिक दंड देकर वसूली करने तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का निर्णय सुना कर करोड़ों देशभक्तों का दिल जीता है। अदालत में आस्था और अधिक मजबूत हुई है। वक्ताओं ने कहा कि कोर्ट के इस निर्णय को देश की आम जनमानस को स्वीकारने और प्रसन्नता व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने अहमदाबाद की विशेष अदालत का आभार जताया। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच, हिंदू जागृति युवा मंच के अनेक सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति युवा मंच के जिला संयोजक वैभव गुप्ता ने किया।