Thursday , January 23 2025
Breaking News

आईटी व बैंकिंग शेयरों में कमजोरी; सेंसेक्स 203 अंक फिसला, निफ्टी 25200 से नीचे पहुंचा

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आईटी और बैकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। पूरे कारोबारी सत्र में लाल निशान पर कारोबार करते हुए सेंसेक्स 202.80 (0.24%) अंक टूटकर 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 81.15 (0.32%) अंक फिसलकर 25,198.70 पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद विप्रो और कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स एक समय पर 722 अंक तक टूट गया पर आखिरकार यह 519 अंक रिकवर कर 203 अंकों की गिरावट के साथ 82,352 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटी और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयर सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए। इंडेक्स की गिरावट में सबसे अधिक आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एमएंडएम और टीसीएस के शेयरों का योगदान रहा। आईटी शेयरों में जिसमें निवेश का एक बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान 3% तक टूट गए। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 1.7% तक फिसल गया। बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक के शेयर में गिरावट आई।