Thursday , January 23 2025
Breaking News

एक बार फिर लोगों का मनोरंजन कराने आ रही ‘तुम्बाड’, मेकर्स ने पोस्टर जारी कर किया रिलीज डेट का खुलासा

अभिनेता सोहम शाह स्टारर 2018 की बहुचर्चित फिल्म ‘तुम्बाड’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को इस फिल्म के निर्माण की घोषणा की। मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए बताया कि ये फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में शानदार वापसी करेगी। ‘तुम्बाड’ ने एक काल्पनिक पौराणिक गांव में स्थापित हॉरर कहानी से दर्शकों की खूब प्रशंसा पाई।

फिल्म का नया पोस्टर किया साझा
फिल्म को पहले 13 अगस्त को रिलीज किया जाना था। मगर बाद में इसकी रिलीज को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसे 13 सितंबर कर दिया। फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में ऐतिहासिक हॉरर फिल्म के खौफनाक सार को दर्शाया गया है। पोस्टर में विनायक राव अपने छोटे बेटे को लालटेन के साथ रात में कहीं ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है।