एटा:उत्तर प्रदेश के एटा में विकासखंड अलीगंज के गांव ताजपुर अद्दा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर तो बना हुआ है। सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की तैनाती भी है। लेकिन, उनके न पहुंचने से ग्रामीणों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। अलीगंज-कायमगंज जाकर इलाज कराना पड़ रहा है।
गांव के हरकेश ने बताया कि पिछले माह 16 तारीख को यह केंद्र खोला गया था। तब यहां पर कोई कार्यक्रम था। उसके बाद यहां पर एक सर आए थे। उन्होंने यहां की इंचार्ज संध्या देवी को फोन भी किया। तब यहां की आशा आईं। बड़ी-बड़ी खास खड़ी थी। तब हमने और मजदूरों ने साफ-सफाई की थी।
इसके बाद यह अक्सर बंद रहने लगा। खुलता भी है तो सीएचओ नहीं मिलते। एक नर्स बैठी मिलती हैं, जो कह देती है कि यहां दवा नहीं है। अलीगंज सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वेश ने बताया कि केंद्र बंद रहने की कोई शिकायत नहीं है। तैनात सीएचओ अपनी उपस्थिति के प्रतिदिन फोटो अपलोड भी करते हैं।