Sunday , December 22 2024
Breaking News

लखनऊ से गुजरने वाली ये ट्रेनें दो से पांच सितंबर तक रहेंगी कैंसिल, कुछ चलेंगी बदले रूट से

लखनऊ:  गोरखपुर-गोंडा रूट की 24 ट्रेनें 2 से 5 सितंबर तक निरस्त रहेंगी। वहीं, 26 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। यह बदलाव गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल की कमीशनिंग के कार्य की वजह से होगा। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम से ट्रेनों का संचालन बेहतर होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ से गोरखपुर-गोंडा रूट की 24 ट्रेनें 2 से 5 सितंबर तक निरस्त रहेंगी। इनमें लखनऊ से चलने व गुजरने वाली 12 ट्रेनें शामिल हैं। 26 ट्रेनें निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस व 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस 2 से 4 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी। 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस 2 व 3 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 15113 गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस व 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 3 व 4 सितंबर को निरस्त रहेगी। 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 4 व 5 को कैंसिल रहेगी। ऐसे ही 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी 4 को, 04138 बरौनी ग्वालियर विशेष गाड़ी 5 सितंबर को निरस्त रहेगी।

रोककर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
बरौनी-बांद्रा टर्मिनस 4 सितंबर को बरौनी में पांच घंटे, कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 3 को असम के कामाख्या में चार घंटे, गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 3 को गोरखपुर में तीन घंटे रोककर चलाई जाएगी। इसी तरह न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 4 को प. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में दो घंटे, प्रयागराज जं.-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चार को प्रयागराज जं. से दो घंटे, लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस 4 को लखनऊ जं. से 3 घंटे एवं नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 4 को 35 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

मानकनगर-ऐशबाग के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
दो सितंबर को वड़ोदरा से चलने वाली वड़ोदरा-गोरखपुर विशेष ट्रेन मानकनगर ऐशबाग के रास्ते चलकर गोरखपुर की जगह गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। वापसी में गोरखपुर से तीन को चलने वाली गोरखपुर-वडोदरा विशेष ट्रेन गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन से संचालित होगी।