Thursday , January 23 2025
Breaking News

अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक मिलने पर सितारों ने जताई खुशी, पोस्ट साझा कर दी बधाई

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में पदक हासिल करने पर भारतीय पैरा-एथलीट अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल और प्रीति पाल को हर कोई बधाई दे रहा है। कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इन्हें जीत की शुभकामनाएं दी हैं। अवनि लेखारा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएचवन फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़त बनाई, जो उनका दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण पदक था। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं। चलिए जानते हैं किन किन सितारों ने इन्हें जीत की बधाई दी।

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर विजयी एथलीटों की एक कोलाज पोस्ट करते हुए अपनी खुशी साझा की। अपनी स्टोरी में उन्होंने अवनि, मोना, मनीष और प्रीति को टैग करते हुए लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई।’ साथ में दिल और तिरंगे वाले इमोजी भी लगाए।

आयुष्मान खुराना ने भी सोशल मीडिया पर पदक विजेताओं की तस्वीरें साझा की हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पैरालिंपिक में भारत के लिए यह कितना शानदार दिन था। बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’ अपने पोस्ट में अभिनेता ने प्रत्येक एथलीट को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। वहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अवनी और मोना की एक कोलाज फोटो साझा कर पदक वापस आने पर गर्व महसूस किया है। दिल और तिरंगे वाले इमोजी का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘पदक फिर से घर आ गए हैं।’

अभिनेता सोनू सूद, जो विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपने समर्थन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने निशानेबाजों को बधाई देने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने अवनि और मोना की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे विजय चिन्ह दिखा रही हैं। सोनू ने लिखा, ‘आप दोनों पर गर्व है।’