Thursday , January 23 2025
Breaking News

दिव्यांग युवती से मनचले ने की अभद्रता, लोगों ने पकड़कर चप्पलों से पीटा; पुलिस ने हिरासत में लिया

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में युवती से अभद्रता करने पर लोगों ने युवक को चप्पलों से जमकर पीटा। सोमवार की शाम युवती से अभद्र हरकत करना युवक को भारी पड़ा। गांव का ही एक युवक दोस्त के साथ युवती को अपने साथ लिवा ले गया था।

आरोपियों से छूटकर युवती किसी तरह घर पहुंची। युवती बोल पाने में असमर्थ है। इस कारण युवक की सही जानकारी नहीं दे पाई थी। बुधवार को गांव में युवक को घूमता देख युवती ने पहचान लिया। इसके बाद परिजन को इशारा करके बताया।

इसके बाद परिजन और ग्रामीण युवक को पकड़कर पिटाई कर दी। बॉर्डर के थाने होने की वजह से बागवाला व कोतवाली देहात में युवक को हिरासत में लेने को विवाद चलता रहा। लेखपाल के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली देहात ने युवक को हिरासत में लिया।