Thursday , January 23 2025
Breaking News

अलीगढ़ के खैर में सीएम योगी 28 अगस्त को, रहेंगे 165 मिनट, ये है पूरा कार्यक्रम

अलीगढ़:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 28 अगस्त को अलीगढ़ के खैर में आ रहे हैं। वह रोजगार मेला और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह 11ः55 बजे खैर के सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे। सीएम योगी दोपहर 12 से 1 बजे तक रोजगार मेले का शुभारम्भ, टैबलेट वितरण एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वह 1 बजे से 1ः30 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे। उसके बाद 01ः30 बजे से 2 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठकों के बाद 02ः40 बजे ग्राम उदयगढ़ी स्थित हैलीपैड से राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।