Monday , January 13 2025
Breaking News

ट्रेन के सामने आया युवक, टुकड़ों में बिखर गया शरीर; देखकर चीख उठे घरवाले

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवक सोमवार की सुबह भांवत चौराहा के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पहचान करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक दिल्ली में कार चालक था।

कोतवाली क्षेत्र के गांव केलनपुर निवासी बबलू कुमार (40) दिल्ली में रहकर कार चलाता था। त्योहार पर वह अपने घर आया हुआ था। सोमवार की सुबह वह घर से निकला था। कुछ देर बाद परिजन को सूचना मिली कि बबलू का शव भांवत चौराहा के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।

जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन के आने के बाद स्थानीय पुलिस ने दो हिस्सों में बंट चुके बबलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतक की पत्नी बच्चों व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।