Monday , December 23 2024
Breaking News

सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी की कोशिश, तीन के खिलाफ केस दर्ज

संभल:रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मुटैना निवासी ज्ञानप्रकाश के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करने की कोशिश की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुटैना निवासी ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त की सुबह नौ बजे के करीब थाना क्षेत्र के गांव चाऊपुर की मढ़ैया निवासी युवक का उनके परिवार के एक युवक पर फोन आया और पांच लाख रुपये में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का हल किया हुआ प्रश्न पत्र देने की बात कही।

युवक ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इस पर जानकारी जुटाई तो मामला ठगी करने के प्रयास का निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रामभजन निवासी चाऊपुर की मढ़ैया, योगेश और प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।