Sunday , April 27 2025
Breaking News

मेडिकल में इमरजेंसी सेवा ठप, जूनियर डॉक्टर अघोषित हड़ताल पर, हताश होकर लौट रहे मरीज

अलीगढ़:  एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में 25 अगस्त को तीमारदार और जूनियर डॉक्टर के बीच विवाद होने के बाद से जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों को देखना बंद कर दिया।

26 अगस्त को जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवा ठप रही। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर की अघोषित हड़ताल से दो दिन में डेढ़ हजार मरीज वापस लौट गए। जूनियर डॉक्टर की अघोषित हड़ताल से बेखबर दूरदराज से आए मरीजों और तीमारदारों को इमरजेंसी सेव ठप होने से निराशा हुई। मौजूद कुछ जूनियर डॉक्टरों से तीमारदारों ने प्रार्थना की कि उनके मरीज को भर्ती कर लें, लेकिन वह मना करके वहां से चले गए।