Thursday , January 23 2025
Breaking News

रेलवे ट्रैक पर बाइक का रिम रखने वाले युवक की हुई पहचान, यह नाम आया सामने

अलीगढ़:  रेलवे ट्रैक पर 20 अगस्त सुबह बाइक की रिम रखकर मालगाड़ी गिराने की कोशिश के मामले में एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई और उसकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर बाइक का रिम रखने के मामले में थाना रोरावर क्षेत्र के मोहम्मद अफसान नाम सामने आया है।

20 अगस्त को गांव तालसपुर के पास मालगाड़ी के गुजरने के दौरान इंजन से बाइक की रिम टकरा गई थी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका था। गनीमत रही कि उस समय मालगाड़ी की स्पीड कम थी और रिम के ट्रेन से टकराते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाने से वह रुक गई। आशंका है कि यह काम किसी बाइक चोरी करने वाले गैंग का है।