Thursday , January 23 2025
Breaking News

जब अल्लू अर्जुन ने प्रभास से की थी ऋतिक रोशन की तुलना? बोले- ‘वह नंबर वन हैं’

साउथ और बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से ही प्रशंसकों के बीच काफी प्रसिद्ध रहे हैं। उनसे जुड़ी हर एक खबर पर भी उनके प्रशंसकों की नजर रहती हैं। अब एक अल्लू अर्जुन का थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऋतिक रोशन और प्रभास की तुलना करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो इस बीच सामने आया है क्योंकि हाल ही में अरशद वारसी ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर प्रभास के बारे में टिप्पणी की थी, जो प्रभास के प्रशंसकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।

‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास की भूमिका के बारे में अरशद वारसी की टिप्पणियों ने हलचल मचाना जारी रखा है। एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है जिसमें अल्लू अर्जुन अभिनेता ऋतिक रोशन और प्रभास की तुलना आपस में कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अल्लू अर्जुन ने ऋतिक और प्रभास की तुलना में कहा कि ‘प्रभास के आगे ऋतिक रोशन कुछ भी नहीं हैं’ उस दौरान वहां पर निर्देशक एसएस राजामौली के अलावा कई साउथ सिनेमा के दिग्गज मौजूद थे। ऋतिक रोशन को प्रभास से कमतर बताने की अल्लू की क्या वजह रही होगी, यह तो कुछ नहीं कहां जा सकता, लेकिन अल्लू की इन बातों से प्रभास के प्रति उनका प्रेम साफ झलकता नजर आया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू ने प्रभास के लिए कहा, “वह बेहतरीन फाइट करते हैं और सभी में नंबर वन हैं। जैसा कि एसएस राजामौली ने कहा, ‘ऋतिक रोशन प्रभास के सामने कुछ भी नहीं हैं।” अल्लू की इस टिप्पठी पर अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि वह ऋतिक को किसी रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे इसमें कोई दुर्भावना नहीं दिखती।” एक और यूजर ने लिखा, “ऋतिक सुपरस्टार हैं और यह सभी जानते हैं, वे वहां प्रभास को प्रमोट कर रहे थे।” एक और यूजर ने लिखा, “यह सच में चापलूसी करने वाला एंगल है।

बता दें हाल ही में अरशद वारसी ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के बारे में कुछ ऐसे शब्द कहे थे, जो उनके प्रशंसकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आए। उन्होंने कहा था कि नाग अश्विन निर्देशित फिल्म में उन्हें अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन का अभिनय पसंद आया, लेकिन वे प्रभास के लुक से प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि प्रभास को मेल गिब्सन जैसा दिखना चाहिए था।