Thursday , January 23 2025
Breaking News

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम करेगी बदलापुर मामले की जांच, FIR कराने में देरी पर सवाल

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल में बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) एक टीम वहां भेजेगा। वहीं शीर्ष बाल अधिकार निकाय ने मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी पर भी सवाल उठाया है।

एनसीपीसीआर अध्यक्ष ने मामले में पूछा सवाल
इधर एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त की और घोषणा की कि मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी जाएगी। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता को एफआईआर दर्ज कराने के लिए 12 घंटे तक इंतजार क्यों करवाया।

बता दें कि बदलापुर में एक स्कूल में बच्चियों के साथ हुए इस वारदात से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है, खास तौर पर स्थानीय पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज करने में कथित देरी पर लोगों का गुस्सा और फूटा है।