Thursday , January 23 2025
Breaking News

टीवी की राधा से टिप्स लेकर इस जन्माष्टमी हों तैयार, सादगी भरा लुक देखकर लोग करेंगे तारीफ

हर साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 26 अगस्त को पड़ रही है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने धरती पर मौजूद लोगों को कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था।

इसी वजह से जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के भक्त व्रत रखते हैं, विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, और श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में भजन-कीर्तन और झांकी आयोजन करते हैं। आधी रात के समय, जो कि भगवान कृष्ण का जन्म समय माना जाता है, मंदिरों में उनकी मूर्ति को झूले में रखकर भगवान का स्वागत किया जाता है। भक्तगण इस समय का आनंद लेते हैं।

इस दिन जगह-जगह झांकी लगाई जाती हैं, जिसमें लोग राधा-कृष्ण की तरह तैयार होते हैं। अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन राधा रानी की तरह तैयार होना चाहती हैं तो टीवी की राधा यानी कि मल्लिका सिंह से टिप्स लें।

पहनें लहंगा

राधा रानी की तरह तैयार होना चाहती हैं तो घाघरा-चोली को ही प्राथमिकता दें। लहंगे में राधा रानी बेहद प्यारी लगती हैं। इसके दुपट्टे को इस तरह से सेट करें कि ये आपके सिर पर भी ढक जाए। दुपट्टे को हर जगह सही से पिनअप कर ले, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।

नथ हो खास

अपने राधा लुक को पूरा करने के लिए नथ जरूर पहनें। इसके लिए ऐसी पर्ल वाली नथ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी। इसके साथ ही ध्यान रखें कि ये ज्यादा हैवी न हो।

फूलों की ज्वेलरी और हाथों में मेहंदी

सोने और चांदी की जगह फूलों की ज्वेलरी को प्राथमिकता दें। राधा रानी हमेशा फूलों की ज्वेलरी ही पहनती थीं। ऐसे में आप भी ऐसी ज्वेलरी ही पहनें। इसके साथ ही हाथो में मेहंदी तो अवश्य ही लगाएं।

कुमकुम हो खास

इस तरह के कुमकुम का क्रेज अब दोबारा लौट कर आ रहा है। ऐसा कुमकुम देखने में काफी खूबसूरत लगता है। ऐसे में अगर आप राधा रानी की तरह तैयार हो रही हैं तो इस तरह से ही माथे पर कुमकुम लगाएं।