Thursday , January 23 2025
Breaking News

आज रायबरेली आएंगे राहुल गांधी, पीड़ित परिवार से मिलने पिछवरिया गांव जाएंगे नेता प्रतिपक्ष

लखनऊ:  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 20 अगस्त को रायबरेली आएंगे। वह रायबरेली के पिछवरिया गांव जायेंगे। यहां के पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात करेंगे। बता दें कि 12 अगस्त 2024 को करीब 1:00 बजे रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया भुवालपुर सिसनी गांव में दलित युवक अर्जुन पासी ने सामान्य बिरादरी के एक युवक को थप्पड़ मार दिया था।

आरोप है कि दबंगों ने सरेआम अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी। अर्जुन पासी की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। तमाम पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलकर न्याय की मांग कर रहे हैं।