Monday , December 23 2024
Breaking News

बस-पिकअप टक्कर में अलीगढ़ के एक गांव के आठ मजदूर की मौत, मचा हाहाकार

अलीगढ़:  बुलंदशहर में सलेमपुर थाने के पास तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक के चक्कर में पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई, जिसमें से आठ अलीगढ़ के एक गांव के ही हैं। 29 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हायर सेंटर , जिला व निजी अस्पताल ले जाया गया है।

गाजियाबाद की ब्रेड कंपनी में मजदूर पिकअप में अलीगढ़ की तहसील अतरौली के गांव रायपुर खास अहेरिया नगला में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही सलेमपुर थाने के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक के चक्कर में पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में आठ मजदूर रायपुर खास अहेरिया नगला के ही हैं। मौत की सूचना पर रायपुर खास अहेरिया नगला में हाहाकार मच गया। मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों के शवों के गांव में आने का इंतजार है।