Sunday , December 22 2024
Breaking News

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रोजगार मेला व युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

अयोध्या:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिनों के भीतर तीसरी बार अयोध्या पहुंच गए हैं। वह आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरे।अपने इस दौरे पर वह रोजगार मेला व युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव के बाद एक पखवाड़े के भीतर सीएम योगी का अयोध्या में तीसरा और मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा दौरा है। सीएम ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की खुद कमान संभाल रखी है। उनके इस दौरे को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है।

सीएम यहां पर आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला में शिरकत करेंगे। इस मेले में देश की 100 नामचीन कंपनियों में 50,000 पदों पर नौकरी पाने का युवाओं को मौका मिलेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री 80 करोड़ रुपए के लागत की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। करीब 3500 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट और लैपटॉप का भी वितरण किया जाएगा। सीएम योगी की ओर से युवा महोत्सव को संबोधित किया जाएगा।