Thursday , January 23 2025
Breaking News

कोलकाता पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण को किया तलब, फिल्म रिलीज से पहले दबाव बनाने का आरोप

लखनऊ:कोलकाता पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण को मई 2023 में दर्ज किए गए मामले में तलब किया है। इस घटनाक्रम को उनकी एक आने वाली फिल्म से जोड़कर देखा जा रहा है जिसका विषय पश्चिम बंगाल से है।

रिजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मेरी आने वाली फिल्म में पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या और महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को दिखाया गया जिसके कारण मुझे नोटिस भेजकर दबाव में लेने का प्रयास किया जा रहा है।

रिजवी ने कहा कि मैं सनातन और देश के हित में काम करता हूं और किसी भी दबाव में नहीं आने वाला। कोलकाता पुलिस ने रिजवी को मई 2023 में दर्ज एक मामले के संबंध में, भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और सिनेमा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चल रही जांच में तलब किया है।