Thursday , January 23 2025
Breaking News

हाईकोर्ट के पास शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग, मचा हड़कंप

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में शनिवार को हाईकोर्ट के पास कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी से दस मिनट में आग बुझा ली।

आईजीपी चौराहे पर शनिवार सुबह चलती कार से आग की लपटें और धुआं उठने लगा। आननफानन चालक ने गाड़ी रोकी और बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

घटना के कारण हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी से करीब 10 मिनट में आग बुझा ली। एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।