Breaking News

36 घंटे में पाकिस्तान ने 6 बार तोड़ा सीजफायर, घरों को बना रहा निशाना

4tankजम्मू। पाकिस्तान की तरफ से पिछले 36 घंटे के भीतर 6 बार सीजफायर तोड़ा जा चुका है। जम्मू और राजौरी जिले में स्थित भारतीय सेना के पोस्ट को निशाना बनाकर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की जा रही है। जम्मू के पल्लनवाला सेक्टर में कई जगहों पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तानी सेना सीमा पर बसे गांवों को भी निशाना बना रही है। सीमा से सटे कई गांवों को खाली कराने की सूचना मिली है। हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सेना के पीआरओ कर्नल मनीष ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए दोपहर 1.35 बजे जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर में फायरिंग की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की तरफ से भी फायरिंग का जवाब दिया गया है।

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के तीन इलाकों में तड़के सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग की शुरुआत की। पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर के झांगर, कलसियान और मकरी सब सेक्टर को निशाना बनाया। सीमा पार से मोर्टार और हल्के हथियारों से फायरिंग की जा रही है। 24 घंटे के भीतर LoC पर पाकिस्तानी सेना ने 5 बार सीजफायर तोड़ा है।
सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने 4 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। पुंछ जिले के सौजियान, शाहपुर-केरनी, मंडी और केजी सेक्टरों में पाकिस्तान की फायरिंग में 5 सिविलियन के घायल होने की खबर है। फायरिंग के दौरान ऑइल कंटेनर में लगी आग की वजह से कई दुकानें भी जलकर खाक हो गई हैं।