Thursday , January 23 2025
Breaking News

बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करे सरकार, हालात पर जगदगुरु ने जताया दुख

चित्रकूट:बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर पद्य विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गहरा दुख जताया है। सरकार से अपील की कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के उपाय किए जाएं। इसके लिए सभी को एकजुट होना चाहिए।

जगदगुरु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की चिंता करनी चाहिए। अभी तक सरकार ने इस दिशा में जो कदम उठाए हैं, वह संतोषजनक हैं। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद कुछ ताकतें हिंदुओं को नुकसान पहुंंचा रही हैं। सरकार से अपील की कि हिंदुओं की चिंता करें। आह्वान किया है कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए देश की सभी ताकतें एकजुट हों। जगद्गुरु ने कहा कि जो बांग्लादेश में घटित हुआ वह दुखद है। बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं। बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उससे वह बहुत दुखी हैं।