Thursday , January 23 2025
Breaking News

कंप्यूटर से पकड़ेंगे फर्जी जमानतदारों का खेल, मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार; घर बैठे मिलेगी तारीख की जानकारी

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा में कमिश्नरेट की कोर्टों में मामलों की सुनवाई की तारीखों के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। पहली बार कमिश्नरेट कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इसमें तारीखों की जानकारी घर बैठे तो मिल जाएगी। साथ ही फर्जी तरीके से कई लोगों की जमानत लेने वाले भी रडार पर आ जाएंगे। रुपये लेकर जमानत लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकेगी।

पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने बताया कि कमिश्नरेट की कोर्टों में 10 हजार से अधिक मामलों की सुनवाई चल रही है। इनमें मामूली मारपीट के मामलों में शांतिभंग की कार्रवाई से लेकर सड़क पर अवैध कब्जे तक के मामले शामिल हैं। कोर्टों में सुनवाई की तारीखों के लिए पीड़ितों को भटकना पड़ता है।

इस समस्या को दूर करने के लिए कमिश्नरेट कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इसमें सभी मामलों को फीड किया जा रहा है। लोग आगरा पुलिस की वेबसाइट पर जाकर अपने केस के संबंध में तारीख ऑनलाइन पता कर सकेंगे।
सिस्टम एक ही नाम, पते और आधार कार्ड वाले व्यक्ति को पकड़ लेगा। अगर, किसी व्यक्ति ने अधिक संख्या में जमानत दी होगी तो पुलिस जांच करेगी। रुपये लेकर जमानत लेने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। वेबसाइट की जानकारी के लिए थाने और कोर्ट के बाहर बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

दीवानी में पकड़ा गया था मामला
फर्जी जमानतदारों का खेल दीवानी में पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की थी। मुकदमे भी दर्ज किए गए थे। अपराधियों को फर्जी दस्तावेज की मदद से जमानत दिलवाई गई थी। जमानत मिलने के बाद आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं होते थे। कोर्ट के वारंट जारी करने पर पुलिस भी नहीं पकड़ पाती थी।