Thursday , January 23 2025
Breaking News

जूता पर जीएसटी बढ़ने से व्यापारियों में आक्रोश, आए सड़कों पर…कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में घरेलू जूता पर जीएसटी बढ़ने के विरोध में जूता कारोबारी आंदोलित हैं। दिल्ली कूच से पहले हींग की मंडी में बैठकों का दौर चला। वहीं मंगलवार को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला।

व्यापारियों का कहना है कि बीआईएस व एमएसएमई के 45 दिन के नियम से लघु जूता इकाइयां प्रभावित हैं। ऊपर से जीएसटी बढ़ने से बंदी के कगार पर पहुंच जाएंगी। पहले एक हजार रुपये तक के जूते पर 5% जीएसटी था। आम बजट में बढ़ाकर 12% कर दिया गया। एक हजार से अधिक मूल्य के जूते पर 18% जीएसटी है। ऐसे में ग्राहक और व्यापार दोनों प्रभावित हो रहे हैं।