Thursday , January 23 2025
Breaking News

हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी पुण्यतिथि, 21 अगस्त को लखनऊ में होगा आयोजन

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की पुण्यतिथि 21 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उनके पौत्र बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम कराने का विचार विमर्श किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

इस दौरान मंत्री असीम अरुण, कन्नौज विधायक कैलाश राजपूत, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, कासगंज सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी, स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, भाजपा प्रदेश सचिव शंकर लाल लोधी, दिनेश लोधी, प्रांतीय लोधी क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष साहब सिंह राजपूत सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।